राजस्थान : मंगलवार को भी 1590 पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में 325 संक्रमित मरीजों का इजाफा

Newspoint24.com/newsdesk/ जयपुर। राजस्थान में कोरोना पूरी तरह से बेलगाम हो गया है। प्रदेश में तेजी से कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से सरकार की भी चिंता बढ़ती जा रही है। राजधानी जयपुर में दोबारा तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण अब जयपुरवासियों के साथ प्रदेशवासियों की धडक़नें बढ़ा रहा है। प्रदेश
 

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। राजस्थान में कोरोना पूरी तरह से बेलगाम हो गया है। प्रदेश में तेजी से कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से सरकार की भी चिंता बढ़ती जा रही है। राजधानी जयपुर में दोबारा तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण अब जयपुरवासियों के साथ प्रदेशवासियों की धडक़नें बढ़ा रहा है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना डेढ़ हजार से ज्यादा नए केसेज आने के साथ ही अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 हजार 126 तक पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 1164 लोग मौत की नींद सो चुके हैं।

राज्य में मंगलवार को भी 1590 पॉजिटिव केस मिले। जबकि, विभिन्न जिलों में 13 मरीजों की मौत हुई। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते ट्रेंड को देखें तो जयपुर इसमें सबसे आगे है। यहां पॉजिटिव केसेज की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के लिहाज से अभी तक जोधपुर सबसे आगे है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के संक्रमण से अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर तथा टौंक में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 325 संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, कोटा में 185, जोधपुर में 149, अलवर में 117, अजमेर में 86, पाली में 69, सीकर में 61, बीकानेर में 50, झालावाड़ में 44, भीलवाड़ा व बूंदी में 43-43, चित्तौडग़ढ़ व नागौर में 39-39, बारां में 34, धौलपुर में 28, बांसवाड़ा में 26, श्रीगंगानगर व उदयपुर में 25-25, भरतपुर व जैसलमेर में 24-24, डूंगरपुर में 22, बाड़मेर में 20, सिरोही में 18, चूरु व करौली में 16-16, जालोर में 15, राजसमंद में 13, सवाई माधोपुर में 12, टौंक में 9, हनुमानगढ़ में 8, झुंझुनूं में 4, दौसा में 1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 13,709 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 13,361, अलवर में 8,536 केस सामने आए हैं। सूची में चौथे स्थान पर कोटा है। यहां अब तक 6,711 केस सामने आ चुके हैं। संक्रमण के लिहाज से बीकानेर पांचवें स्थान पर है। बीकानेर में अब तक 4,949 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।