पेट्रोल डीजल महंगा होने की मार जनता पर – कमलनाथ

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/ भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि से जनता पर महंगायी की दोहरी मार पड़ रही है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार सोलहवें दिन भी बढ़े। दोनों के दाम
 

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/


भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि से जनता पर महंगायी की दोहरी मार पड़ रही है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार सोलहवें दिन भी बढ़े। दोनों के दाम भी लगभग बराबर हो गए हैं। इस अवधि में पेट्रोल आठ रुपए से अधिक और डीजल नौ रुपए से अधिक प्रति लीटर महंगा हुआ है।

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि यह समय जनता को राहत प्रदान करने का है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार को संकट के इस दौर में पेट्रोल और डीजल पर कर कम करके जनता काे राहत प्रदान करना चाहिए, अन्यथा कांग्रेस इस मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।