मप्र में कोरोना से और 42 मौतें, 2346 नये संक्रमित मिले

Newspoint24.com/newsdesk/ राज्य में कोरोना से अब तक 2077 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,13,057 हुई भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2346 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 13 हजार 057 हो गई
 

Newspoint24.com/newsdesk/


राज्य में कोरोना से अब तक 2077 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,13,057 हुई

भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2346 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 13 हजार 057 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 2077 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 42 मौत दूसरी बार हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 23,080 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2346 पॉजिटिव और 20,734 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 154 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,10,711 से बढ़कर 1,13,057 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 20,834, भोपाल 15,643, ग्वालियर, 9689, जबलपुर 8381, खरगौन 3012, उज्जैन 2718, मुरैना 2493, सागर 2128, शिवपुरी 1957, नरसिंहपुर 1982, धार 1967, नीमच 1878, रतलाम 1815, बड़वानी 1701, बैतूल 1599, विदिशा 1520, रीवा 1524, शहडोल 1641, दमोह 1423, मंदसौर 1441, खंडवा 1393, सीहोर 1380 होशंगाबाद 1296, सतना 1290, राजगढ़ 1204, झाबुआ 1221, देवास 1210, दतिया 1146, रायसेन 1125, छतरपुर 1118, कटनी 1059, छिंदवाड़ा 1082, अलीराजपुर 924, अनूपपुर 912, भिण्ड 877, शाजापुर 806, श्योपुर 776, बालाघाट 850, हरदा 763, टीकमगढ़ 733, बुरहानपुर 682, सिवनी 743, सिंगरौली 687, गुना 660, सीधी 667, पन्ना 587, मंडला 570, अशोकनगर, 427, डिंडौरी 405, उमरिया 437, आगरमालवा 367 और निवाड़ी 314 मरीज शामिल हैं।

राज्य में बुधवार को कोरोना से 42 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के सात, सागर के चार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा, दमोह, सीहोर, रायसेन, अलीराजपुर के दो-दो, खरगौन, नरसिंहपुर, धार, शिवपुरी, बैतूल, सतना, राजगढ़, छतरपुर, कटनी, भिण्ड, बालाघाट, सिंगरौली, सीधी, मंडला और अशोकनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2035 से बढ़कर 2077 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 516, भोपाल 366, उज्जैन 89, बुरहानपुर 25, खंडवा 29, जबलपुर 132, खरगौन 38, ग्वालियर 107, धार 27, मंदसौर 14, नीमच 29, सागर 91, देवास 19, रायसेन 25, होशंगाबाद 24, सतना 25, आगरमालवा 07, झाबुआ 11, अशोकनगर 13, शाजापुर 10, दतिया 15, छिंदवाड़ा 16, सीहोर 27, उमरिया 07, रतलाम 36, बड़वानी 19, मुरैना 20, राजगढ़ 19, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 19, रीवा 24, गुना 12, हरदा 14, कटनी 14, सीधी 03, शिवपुरी 20, अलीराजपुर 12, भिंड 07, बैतूल 39, नरसिंहपुर 12, सिवनी 08, सिंगरौली 14, छतरपुर 25, विदिशा 31, दमोह 28, बालाघाट 04, अनूपपुर 07, शहडोल 15, निवाड़ी 01,मंडला 06 और पन्ना के दो व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 88,168 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 22,812 हैं।