पंचकूला में ITBP और CRPF के 47 जवान कोरोना संक्रमित

Newspoint24.com/newsdesk/ पंचकूला। पंचकूला में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा। पंचकूला में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आये।पंचकूला में आईटीबीपी के 16 और सीआरपीएफ के 18 जवानों सहित कुल 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला सेक्टर 15, पिंजौर, महेशपुर और खेड़ावाली में 13 लोगों
 

Newspoint24.com/newsdesk/

पंचकूला। पंचकूला में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा। पंचकूला में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आये।पंचकूला में आईटीबीपी के 16 और सीआरपीएफ के 18 जवानों सहित कुल 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला सेक्टर 15, पिंजौर, महेशपुर और खेड़ावाली में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वह सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 407, जिनमें से पंचकूला जिले के कोरोना संक्रमित मरीज़ कुल 327 हैं।