दिल्ली में ​कोरोना ने ढाया कहर, 24 घंटों में रिकार्ड तोड़ 1295 नए मामले आए सामने…कुल आंकड़ा पहुंचा 19 हजार के पार

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता / नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस हर दिन विकराल रुप धारण करता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में इसके रिकार्ड 1295 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार को पार कर गया। साथ ही इस दौरान 13 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 473 हो
 

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस हर दिन विकराल रुप धारण करता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में इसके रिकार्ड 1295 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार को पार कर गया। साथ ही इस दौरान 13 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 473 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1295 मामले आए और कुल संख्या 19844 पर पहुंच गई। दिल्ली में वायरस संक्रमण से 8478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 10893 मामले सक्रिय हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 416 थी और पिछले चौबीस घंटों में 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि मौत के बाकी आंकड़े पहले के है जिन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या 473 पहुंच गई है।