गुजरात : 1432 नए मामले, 16 मौतें, 1470 हुए स्वस्थ भी

Newspoint24.com/newsdesk/ गांधीनगर । में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 16 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3305 हो गया है तथा इसके 1470 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 121930 पर पहुंच गयी है।पिछले 24 घंटे में 1470 और
 

Newspoint24.com/newsdesk/

गांधीनगर । में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 16 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3305 हो गया है तथा इसके 1470 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 121930 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 1470 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 102571 हो चुका है। आज सक्रिय मामलों में एक बार फिर कुछ कमी दर्ज की गयी है।

आज सर्वाधिक पांच मौतें सूरत, तीन अहमदाबाद, दो-दो भावनगर और वडोदरा तथा एक-एक अमरेली, कच्छ, गांधीनगर और राजकोट में हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 184 अहमदाबाद, 102 वडोदरा, 201 राजकोट, 117 जामनगर, 58 महिसागर, 44 कच्छ और 257 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज कुछ घट कर 16054 हो गए हैं जिनमें से 97 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 37.39 लाख लोगों की जांच की गयी है जबकि 6.08 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।