राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 20 हजार पार

Newspoint24.com/newsdesk/ जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़त मरीजों और इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों के बीच अंतर बढ़ रहा है। बीते 15 दिनों से जहां प्रदेश में नए मरीज मिलने का सिलसिला रोजाना दो हजार पार जा रहा है, वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में
 

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़त मरीजों और इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों के बीच अंतर बढ़ रहा है। बीते 15 दिनों से जहां प्रदेश में नए मरीज मिलने का सिलसिला रोजाना दो हजार पार जा रहा है, वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में कमी आ रही है। इसी कारण अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढक़र 20 हजार 581 हो गई हैं।

राज्य में बुधवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2173 नए पॉजिटिव का इजाफा हुआ। इनमें से भी 1200 नए संक्रमित तो सिर्फ 6 जिलों अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में बढ़े। संक्रमण से बुधवार शाम तक 15 मरीजों की मौत भी हुई। इन्हें मिलाकर अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1486 हो चुकी हैं, जबकि संक्रमित मरीज बढक़र 1 लाख 35 हजार 292 हो गए हैं।

प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के कारण मरने वालों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर व उदयपुर जिले का 1-1 मरीज शामिल है। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का सिलसिला बुधवार को भी नहीं थमा, यहां सर्वाधिक 408 नए रोगियों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, जोधपुर में 336, बीकानेर में 139, अलवर में 109, भीलवाड़ा में 107 तथा उदयपुर में 101 नए रोगी मिले जबकि, अजमेर में 90, नागौर में 84, कोटा में 63, पाली में 62, डूंगरपुर में 59, श्रीगंगानगर में 58, चूरु में 55, जालोर में 53, चित्तौडग़ढ़ में 45, झुंझुनूं व सिरोही में 41-41, दौसा व करौली में 39-39, भरतपुर में 32, सीकर में 27, हनुमानगढ़ व राजसमंद में 26-26, धौलपुर में 25, बाड़मेर में 22, जैसलमेर व झालावाड़ में 16-16, सवाई माधोपुर में 14, बांसवाड़ा व टौंक में 11-11, बूंदी में 9, बारां में 5, प्रतापगढ़ में 4 नए पॉजिटिव मिले।
प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 21,488 हो गई है। जबकि, जोधपुर में 20,177 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 10 हजार 809, कोटा में 9054, अजमेर में 6927, बीकानेर में 6556, पाली में 5829, उदयपुर में 4486, भरतपुर में 4341, सीकर में 4128, भीलवाड़ा में 4109, नागौर में 3695, धौलपुर में 2920, बाड़मेर में 2766, झालावाड़ में 2399 मरीज मिल चुके हैं।