दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर में गिरावट जारी

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से रिकवरी दर पर दबाव बना हुआ है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,412 नये मामले सामने आए जबकि 1,230
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से रिकवरी दर पर दबाव बना हुआ है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,412 नये मामले सामने आए जबकि 1,230 स्वस्थ हुए।

राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को बढ़कर 1.60 लाख के पार पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,60,016 पर पहुंच गई। इस दौरान 1,230 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,44,138 हो गया।

देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी दर में आंशिक गिरावट के साथ आज यह 90.07 रह गयी जो गुरुवार को 90.10 प्रतिशत थी।

राजधानी में कोराेना वायरस संक्रमण से आज 14 और मरीजों की जान चली गयी इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस से अब तक 4,284 की मौत हो चुकी है।

सक्रिय मामलों में आज 168 और मामलों की बढोतरी भी चिंता बढ़ाने वाली है। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस के 11,426 से बढ़कर 11,594 हो गये।