तबलीगी जमात के सम्पर्क में आने वालों की जांच होगी

न्यूज़ पॉइंट 24 /न्यूज़ डेस्क जयपुर। दिल्ली के निजामुदीन स्थित तबलीगी जमात केंद्र के मरकज में शामिल होकर राजस्थान आये सभी लोगों की जांच कराई जायेगी। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने आज बताया कि अब तक अन्य राज्यों के करीब 350 लोगों के अलावा राजस्थान के 183 और पांच विदेशी नागरिक राज्य के
 

न्यूज़ पॉइंट 24 /न्यूज़ डेस्क
जयपुर। दिल्ली के निजामुदीन स्थित तबलीगी जमात केंद्र के मरकज में शामिल होकर राजस्थान आये सभी लोगों की जांच कराई जायेगी।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने आज बताया कि अब तक अन्य राज्यों के करीब 350 लोगों के अलावा राजस्थान के 183 और पांच विदेशी नागरिक राज्य के 13 जिलों झुन्झुनू, बीकानेर, दौसा, अलवर, टोंक, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, जोधपुर शहर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चुरु और जयपुर में आने की जानकारी मिली है। इनमें से कुछ लाेगों के तबलीगी सदस्य दिल्ली के मरकज के सम्पर्क में आने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि सावधानी बरतते हुए इन लोगों की जांच करके उन्हें मेडिकल आईसोलेशन एवं क्वारंटाइन में रखने के लिये सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं।