उत्तर प्रदेश से मुम्बई जाने के लिए 28 से चलेगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन

newspoint24.com/newsdesk/ लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से लखनऊ होते हुए तीन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 28,29 और 30 सितम्बर से चलाएगा। इससे मुम्बई लौटने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश से मुम्बई जाने वालेे यात्रियों की सुविधा के
 

newspoint24.com/newsdesk/


लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से लखनऊ होते हुए तीन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 28,29 और 30 सितम्बर से चलाएगा। इससे मुम्बई लौटने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश से मुम्बई जाने वालेे यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए तीन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 28, 29 और 30 सितम्बर को चलाई जाएंगी। ये तीनों ट्रेनें गोरखपुर से चलकर लखनऊ होते हुए मुम्बई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गया है।

पहली, साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05063 गोरखपुर- एलटीटी 28 सितम्बर से हर सोमवार को गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे कर चलकर उसी दिन दोपहर 2:20 बजे लखनऊ जंक्शन और अगले दिन शाम 04 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी में 05064 स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को एलटीटी से शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:55 बजे लखनऊऔर सुबह 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दूसरी, स्पेशल ट्रेन 05065 गोरखपुर से 29 सितम्बर से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 5:30 बजे चलकर दोपहर 14:20 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन शाम 4:20 बजे महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में पनवेल से 05066 स्पेशल ट्रेन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:55 बजे लखनऊ और सुबह 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। तीसरी, साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05067 गोरखपुर से 30 सितम्बर को 5:30 बजे रवाना होकर लखनऊ दोपहर 2:20 बजे और अगले दिन शाम 7:10 बजे महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनल पर पहुंचेगी। वापसी में 05068 स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर शुक्रवार रात 12:20 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे लखनऊ और शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन तीनों अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों से उत्तर प्रदेश से मुम्बई जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।