यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5208 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/ लखनऊ। पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान कोरोना के ग्राफ में निरंतर बढ़ोत्तरी के रूख में सोमवार को नरमी देखने को मिली जब राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5208 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ में फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी
 

Newspoint24.com/newsdesk/


लखनऊ। पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान कोरोना के ग्राफ में निरंतर बढ़ोत्तरी के रूख में सोमवार को नरमी देखने को मिली जब राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5208 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ में फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 5208 नये मामले सामने आये है वहीं इससे कहीं ज्यादा 5932 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस दौरान 62 मरीजों की मृत्यु हो गयी। पिछले 15 दिनो में यह पहली बार है जब कोरोना के मरीज छह हजार से कम मिले है, यही नहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या नये मरीजों की तुलना में अधिक है।


हालांकि लखनऊ के हालात में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटो में लखनऊ में कोरोना के 992 नये मामले प्रकाश में है जबकि 855 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुये। जिले में फिलहाल 9676 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख 30 हजार 352 नमूनों की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक विभिन्न प्रयोगशालाओं में 76 लाख 36 हजार 57 संदिग्धों के सैंपल्स टेस्ट किये जा चुके है। इनमें तीन लाख 17 हजार 195 की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है हालांकि दो लाख 54 हजार 417 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 4491 की मौत हो गयी। इस प्रकार राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में 67 हजार 287 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 341 नये केस सामने आये वहीं प्रयागराज में 346,गाजियाबाद में 278, गोरखपुर में 186,वाराणसी में 154,नोएडा में 141,बरेली में 101,मेरठ मे 158,अलीगढ में 123,झांसी में 102,आगरा में 107,बलिया में 86, शाहजहांपुर में 87,सहारनपुर में 77 और बाराबंकी में 76 मरीज सामने आये।
इस अवधि में कानपुर में 389,प्रयागराज में 342,गोरखपुर में 294,नोएडा में 169,अलीगढ में 166,गाजियाबाद में 119, सहारनपुर में 112,वाराणसी में 178,झांसी में 103 और बाराबंकी में 100 मरीज स्वस्थ भी हुये।