अजमेर में सामने आये 43 नए कोरोना मरीज, जिले में कुल आंकड़ा 2800 के करीब

Newspoint24.com/newsdesk/ अजमेर, राजस्थान। अजमेर जिले में आज 43 नये कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के अनुसार पोजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा अजमेर शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा सरवाड़ व ब्यावर से भी मरीजों की पुष्टि हुई है। शहर
 

Newspoint24.com/newsdesk/

अजमेर, राजस्थान। अजमेर जिले में आज 43 नये कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के अनुसार पोजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा अजमेर शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा सरवाड़ व ब्यावर से भी मरीजों की पुष्टि हुई है।

शहर के वैशाली नगर से 6, पंचशील से 5, डिग्गी बाजार से 6, पुलिस लाइन से 7, रामगंज क्षेत्र से 5, अजयनगर से 2, कस्तूरबा से 2। इसके अलावा 6 जेएलएन में ओपीडी से, 1 रामनगर से, 2 सरवाड़ से तथा 1 ब्यावर का मरीज सामने आया है। इस तरह मरीजों की संख्या जिले में 2800 के करीब पहुंचने जा रही है।