बुलंदशहर में मिले 22 नए कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर 1639 तक पहुंची

Newspoint24.com/newsdesk/ बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर में मंगलवार को 22 और कोरोना पॉजिटिवों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 1639 पहुंच गई है । डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया की आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों सेमत 22 नसे संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक बुलंदशहर सदर और खुर्जा में मिले हैं। नये संक्रमितों
 

Newspoint24.com/newsdesk/

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर में मंगलवार को 22 और कोरोना पॉजिटिवों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 1639 पहुंच गई है । डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया की आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों सेमत 22 नसे संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक बुलंदशहर सदर और खुर्जा में मिले हैं।

नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित करने के साथ इनके आवास सैनेटाइज कराये जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमितों को कोरनटाइन सेंटर जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित 1639 मरीजो मे से अभी तक 38 की मृत्यु हो चुकी है। आज आठ और मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
इस प्रकार अब तक 1316 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी कोरोना एक्टिवों की संख्या 285 है।