राजस्थान में 1610 पॉजिटिव-आधे जयपुर व जोधपुर में, 14 मरीजों की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/ जयपुर । राजस्थान में राजधानी जयपुर व जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को रिकार्ड 1610 नए पॉजिटिव मिले। इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 हजार 736 तक पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 1178 लोग मौत की नींद सो चुके हैं। प्रदेश में बुधवार
 

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान में राजधानी जयपुर व जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को रिकार्ड 1610 नए पॉजिटिव मिले। इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 हजार 736 तक पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 1178 लोग मौत की नींद सो चुके हैं।

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के संक्रमण से जयपुर व कोटा में 2-2 तथा भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, जोधपुर, राजसमंद, सीकर, सिरोही व उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 311 संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, जोधपुर में 220, कोटा में 179, अजमेर में 87, अलवर में 85, बीकानेर में 65, भीलवाड़ा में 52, चित्तौडग़ढ़ में 48, झालावाड़ व पाली में 46-46, बारां में 45, धौलपुर में 36, हनुमानगढ़ व नागौर में 33-33, बाड़मेर व बूंदी में 32-32, श्रीगंगानगर में 30, सवाई माधोपुर में 27, जालोर में 26, राजसमंद में 25, चूरु में 21, उदयपुर में 23, बांसवाड़ा व भरतपुर में 20-20, डूंगरपुर व सिरोही में 18-18, सीकर में 16, प्रतापगढ़ में 13, झुंझुनूं में 2 तथा टौंक में 1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 13,929 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 13,672, अलवर में 8,621, कोटा में 6,890, बीकानेर में 5,014, अजमेर में 4917, पाली में 4422, भरतपुर में 3851, सीकर में 2907, नागौर में 2654, उदयपुर में 2629, धौलपुर में 2454, बाड़मेर में 2426, भीलवाड़ा में 2430, झालावाड़ में 2009, सिरोही में 1442, जालोर में 1421, राजसमंद में 1363, डूंगरपुर में 1210, झुंझुनूं में 1161, चूरू में 1157, चित्तौडग़ढ़ में 1156 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 918, बूंदी में 858, टौंक में 784, श्रीगंगानगर में 800, बांसवाड़ा में 779, करौली में 666, दौसा में 661, प्रतापगढ़ में 557, जैसलमेर में 510, हनुमानगढ़ में 490, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।