राजस्थान में 1450 नये कोरोना संक्रमित मामले आए,सर्वाधिक मामले में जयपुर, कोटा में

Newspoint24.com/newsdesk/ जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 1450 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसकी संख्या बढ़कर 80 हजार पार हो चुकी तथा 13 लोगों की मौेत हो चुकी हैं।चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले में जयपुर में 241, कोटा में 200, जोधपुर में
 

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 1450 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसकी संख्या बढ़कर 80 हजार पार हो चुकी तथा 13 लोगों की मौेत हो चुकी हैं।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले में जयपुर में 241, कोटा में 200, जोधपुर में 149, झालावाड़ में 123, अलवर में 93, पाली में 55, अजमेर में 49, उदयपुर में 47, बीकानेर में 46, नागौर में 40, बारां में 36, डूंगरपुर में 33, भरतपुर में 31, गंगानगर और दौसा में 25-25, चूरू, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में 22-22, सीकर में 19, बांसवाड़ा में 18, जैसलमेर में 17, प्रतापगढ़, करौली और हनुमानगढ़ में 15-15, सवाई माधोपुर और जालौर में 14-14, टोंक, सिरोही, राजसमंद और धौलपुर में 12-12, झुंझुनू में सात, भीलवाड़ा में पांच, बूंदी में चार नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये।


प्रदेश अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 80227 पहुंच गया। इसके साथ ही आज 13 मरीजों की और मौत हो गयी। जिसमें इनमें जयपुर में दो, भरतपुर, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली, सीकर और टोंक में एक-एक की मौत हो गई।
राज्य में अब तक 23 लाख दो हजार से ज्यादा लोगों की जांच के लिए सैंपल लिये जा चुके है। इनमें से 80 हजार 227 पॉजिटव मिले हैं तथा 65 हजार 093 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 63977 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 14091 एक्टिव मामले बचे है।