India vs New Zealand 1st Test : श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी 105 रन बना कर पवेलियन लौटे 

 

Newspoint24/ संवाददाता
 
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट, दूसरा दिन 

कानपुर। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में पर्दापण करने वाले श्रेयस अय्यर ने कानपुर में   को न्यूजीलैंड के साथ अपने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन के दौरान शतक बनाने के बाद अपने हेलमेट को चूमा। स्टैंड में बैठे उनके साथी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत खाड़े होकर तालियों के साथ किया। अय्यर के शतक तक पहुंचने के ठीक बाद रिद्धिमान साहा आउट हो गए।

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन 258/4 पर अपनी पहली पारी फिर से शुरू की और रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय पारी संभाली। भारत का स्कोट 300 पार कर चुका है। 

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत की तरफ श्रेयस अय्यर इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, चौके-छक्कों के साथ शानदार पारी खेली और शतक जड़ा। भारतने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में 258/4 से अपने दूसरे दिन का गेम शुरू किया और शुरूआत में ही श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया लेकिन 105 रन बना कर वो आउट हो गये। 

भारत पहली पारी
बल्लेबाज़ी R B m 4s 6s SR
मयंक अग्रवाल  c †ब्लंडल b जेमीसन 13 28 35 2 0 46.42
शुभमन गिल   b जेमीसन 52 93 122 5 1 55.91
चेतेश्वर पुजारा  c †ब्लंडल b साउदी 26 88 121 2 0 29.54
अजिंक्य रहाणे (c)  b जेमीसन 35 63 89 6 0 55.55
श्रेयस अय्यर  c यंग b साउदी 105 171 267 13 2 61.40
रवींद्र जाडेजा   b साउदी 50 112 162 6 0 44.64
ऋद्धिमान साहा † c †ब्लंडल b साउदी 1 12 27 0 0 8.33
रवि अश्विन  नाबाद 38 54 - 5 0 70.37
अक्षर पटेल  c †ब्लंडल b साउदी 3 9 14 0 0 33.33
उमेश यादव  नाबाद 4 28 - 0 0 14.28
अतिरिक्त (b 5, lb 2, nb 4, w 1) 12
कुल (109 Ov, RR: 3.11) 339/8

शेष बल्लेबाज़: इशांत शर्मा