देशभर में कोरोना के 5.25 लाख से अधिक नमूनों की जांच

Newspoint24.com/newsdesk/ नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5,25,689 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 5,25,689 नमूनों की जांच की गयी और
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5,25,689 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 5,25,689 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,93,58,659 हो गयी है।

देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,339 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 57,117 नये मामले सामने आये हैं जिससे अब तक संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 16,95,988 हो गयी है। देश भर में फिलहाल संक्रमण के 5,65,103 सक्रिय मामले हैं।