लेजर निर्देशित टैंक रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली । देश में ही विकसित लेजर निर्देशित टैंक रोधी मिसाइल का आज दूसरी बार सफलतापर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइल का पहला परीक्षण गत 22 सितम्बर को किया गया था और आज दूसरा परीक्षण अहमदनगर स्थित के के रेंज में किया गया जो पूरी तरह सफल रहा और मिसाइल ने लक्ष्य पर सटीक
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । देश में ही विकसित लेजर निर्देशित टैंक रोधी मिसाइल का आज दूसरी बार सफलतापर्वक परीक्षण किया गया।

मिसाइल का पहला परीक्षण गत 22 सितम्बर को किया गया था और आज दूसरा परीक्षण अहमदनगर स्थित के के रेंज में किया गया जो पूरी तरह सफल रहा और मिसाइल ने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। आज के परीक्षण में लंबी दूरी के लक्ष्य को भेदा गया।

इस मिसाइल को अनेक प्लेटफार्म से लांच किया जा सकता है और फिलहाल इसका परीक्षण एम बीटी अर्जुन की 120 एमएम राइफल गन से किया जा रहा है।

यह मिसाइल आर्मामेंट आर एंड डी एस्टेबिलशमेंट ने दो अन्य प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर विकसित की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है।