पीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक मामला : पंजाब के सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी के लौट जाने पर खेद व्यक्त किया

 

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


चण्डीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सड़क अवरुद्ध होने के कारण फिरोजपुर से प्रधानमंत्री मोदी के लौट जाने पर खेद व्यक्त किया।
चन्नी ने कहा कि हमें खेद है कि प्रधानमंत्री को रास्ते में व्यवधान के कारण लौटना पड़ा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के दौरे के दौरान सुरक्षा चूक को लेकर विवाद के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा ‘हम प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं।’
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई और न ही हमले जैसी कोई स्थिति थी।

गौरतलब है कि सड़क मार्ग से जाते समय उस समय ‘‘सुरक्षा में गंभीर चूक’’ हुई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके आगे के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। इसके चलते, प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे और बाद में उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा।

इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा है।

यह भी पढ़ें : 

पुलवामा : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी ढेर