ओमिक्रोन इफेक्ट : दिल्ली में यलो अलर्ट जारी , जानें क्या बंद रहेगा और क्या खुला...

 

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देश के 21 राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग के बाद दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लागू की हैं। जानें क्या बंद रहेगा और क्या खुला...

पूरी तरह से बंद
- एक बार फिर से जिम पूरी तरह से बंद होंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल भी बंद कर दिए गए हैं। 
- दिल्ली के सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद हो गए हैं। 
- थिएटर, बैंक्वेट हाल, एंटरटेनमेंट पार्क भी बंद रहेंगे।

यहां ऑड-इवन फॉर्मूला 
- शॉपिंग मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खुले रहेंगे।
-दुकानें ऑड इवन के आधार पर पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
- हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडरों के साथ एक साप्ताहिक बाजार ही खुल सकेगी। 
-रेस्त्रां और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे
-होटल खुलेंगे।
- हेयर कटिंग सैलून खुले रहेंगे। खुलेंगी

मेट्रो, बस और सार्वजनिक परिवहन
-दिल्ली मेट्रो और बसों में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे। खड़े होकर सफर की की इजाजत नहीं।
- सवारी, आरटीवी में 11 लोग ही सफर कर सकेंगे।
- ऑटो, ई रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी- कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5।

ऑफिस 
- प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को ही आने की इजाजत होगी।
- दिल्ली सरकार के ऑफिस में ए ग्रेड 100 फीसदी अफसर आएंगे। बाकी 50 फीसदी स्टाफ ही ऑफिस आएगा।

स्कूल :  दिल्ली के सभी स्कूल बंद होंगे।  

कब लागू होता है यलो अलर्ट 
‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। इसके अलावा लगातार सात दिनों तक 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें।
इसमें नाइट कर्फ्यू, स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों व सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसी पाबंदियां लगाई जाती हैं।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का खाका
दिल्ली के एक्शन प्लान को चार कलर कोड में बांटा गया है। यानी चार लेवल बनाए गए हैं। पहला लेवल का कलर कोड पीला है। दूसरा लेवल अंबर कलर कोड का है। तीसरा लेवल ओरेंज और चौथा लेवल रेड कलर का है। चौथा लेवल ज्यादा केसों की स्थिति को दिखाता है और उस स्थिति में लगभग सब कुछ बंद हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : 

हैट्रिक : कोर्बेवैक्स-कोवोवैक्स और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू , जानें क्या है नई गाइडलाइन