कृष्णकुमार का कोरोना से निधन, मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने किया शोक व्यक्त

Newspoint24.com/newsdesk/ कोयम्बटूर। आयुर्वेद के अगुआ और अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एवं हायर एजुकेशन फॉर वुमेन के कुलाधिपति पी आर कृष्णकुमार का कोरोना संक्रमण से बुधवार देर रात यहां निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत
 

Newspoint24.com/newsdesk/

कोयम्बटूर। आयुर्वेद के अगुआ और अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एवं हायर एजुकेशन फॉर वुमेन के कुलाधिपति पी आर कृष्णकुमार का कोरोना संक्रमण से बुधवार देर रात यहां निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने श्री कृष्णकुमार के निधन पर गुरुवार को गहरा शोक व्यक्त किया।

पद्मश्री से सम्मानित श्री कृष्णकुमार यहां स्थित आर्या वैद्य फार्मेसी के प्रबंध निदेशक भी थे। आयुष प्रोटोकॉल तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले श्री कृष्णकुमार कोरोना से संक्रमित होने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां कल देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली।

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के प्रारंभिक चरणों के दौरान श्री कृष्णकुमार से कोविड-19 प्रबंधन में आयुर्वेद के प्रयोग की संभावनाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा एवं विमर्श किया था।