राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों ने ली शपथ

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्विजय सिंह तथा कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया और भुवनेश्वर कलिता समेत 45 नेताओं ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्विजय सिंह तथा कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया और भुवनेश्वर कलिता समेत 45 नेताओं ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता और गोपनीयता की शपथ ली।

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह सदन में काेरोना महामारी से बचाव के लिए लागू परस्पर सुरक्षित दूरी, मास्क और सेनेटाइजर से हाथ साफ करने के मानकों का कडाई से पालन कराते हुए नए सदस्यों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर राज्यसभा के नेता थावर चंद गहलोत, सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद , संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ,संसदीय कार्य राज्य मंत्री एस.मुरलीधरण तथा अर्जुन राम मेघवाल मौजूद थे।