उत्तर प्रदेश : बहराइच में आठ पुलिस वाले निलंबित

Newspoint24.com/newsdesk/ बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले 21 सितंबर की रात थाना रिसिया पर तैनात आरक्षी महीप शुक्ला के आवास पर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा करने व आपस में मारपीट करने और घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देने के आरोप में आज पुलिस अधीक्षक ने आठ पुलिस वालों को
 

Newspoint24.com/newsdesk/

बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले 21 सितंबर की रात थाना रिसिया पर तैनात आरक्षी महीप शुक्ला के आवास पर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा करने व आपस में मारपीट करने और घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देने के आरोप में आज पुलिस अधीक्षक ने आठ पुलिस वालों को निलंबित कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने यहां कहा कि कुछ सिपाहियों ने थाना रिसिया पर तैनात महीप शुक्ला के आवास पर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा किया और आपस में मारपीट की ।

पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में सिपाही राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव,पंकज यादव, विनोद यादव, पवन यादव, अफजल खान एवं महेश शुक्ला को निलंबित किया गया है। इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है।