फर्जी IAS अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk/ भरतपुर, राजस्थान। भरतपुर की चिकसाना थाना पुलिस ने फर्जी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी बनकर लोगो को ठगने तथा अधिकारियों पर रौब गांठकर काम निकलवाने बाले एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह के अनुुुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ विष्णु उर्फ वी0के0 उम्र 28 साल जाति ब्रहामण
 

Newspoint24.com/newsdesk/

भरतपुर, राजस्थान। भरतपुर की चिकसाना थाना पुलिस ने फर्जी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी बनकर लोगो को ठगने तथा अधिकारियों पर रौब गांठकर काम निकलवाने बाले एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह के अनुुुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ विष्णु उर्फ वी0के0 उम्र 28 साल जाति ब्रहामण निवासी लुहासा थाना नदबई हाल कुम्हेर रोड बेयर हाऊस के पास नदबई के रूप में की गयी है।

आरोपी कल मध्य रात्रि को थाना पहुंचा तथा वहां पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल संतरी लक्ष्मन सिह से थाने पर पहुच उलझ गया था।