ग्यारह सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 35.3 अरब डालर घटा

Newspoint24.com/newsdesk/ मुम्बई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 सितम्बर 2020 को समाप्त सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी मुद्रा भंडार 11 सितम्बर को खत्म सप्ताह में 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.660 अरब डॉलर रह गया। उससे पहले चार सितम्बर 2020 को खत्म सप्ताह के दौरान यह 58.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 542.013 अरब डॉलर
 

Newspoint24.com/newsdesk/

मुम्बई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 सितम्बर 2020 को समाप्त सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी मुद्रा भंडार 11 सितम्बर को खत्म सप्ताह में 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.660 अरब डॉलर रह गया। उससे पहले चार सितम्बर 2020 को खत्म सप्ताह के दौरान यह 58.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 542.013 अरब डॉलर पर  था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ)  द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 सितम्बर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में 84.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा। समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश का स्वर्ण भंडार 49.9 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 38.02 अरब डॉलर पर जा पहुंचा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर घटकर 1.482 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार इस दौरान 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.637 अरब डॉलर रहा।

 उल्लेखनीय है कि एफसीए में डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं के भंडार में उतार-चढ़ाव को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है। वर्ष 2020 के पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।