जून में कारों की ब्रिकी घटकर आधी हुयी, वहीं दुपहिया वाहनों…

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता / नई दिल्ली। कोरोना संकट और उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित ऑटो कंपनियों के कारोबार में अब सुधार होने लगा है। जून में देश में कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब आधी रह गई। जबकि अप्रैल और मई की तुलना में इसमें तेजी रही। वाहन
 

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

नई दिल्ली। कोरोना संकट और उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित ऑटो कंपनियों के कारोबार में अब सुधार होने लगा है। जून में देश में कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब आधी रह गई। जबकि अप्रैल और मई की तुलना में इसमें तेजी रही।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में एक साल पहले की तुलना में 49.59 प्रतिशत घटकर 1,05,617 इकाई रही। पिछले साल जून में 2,09,522 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।

सियाम के अनुसार जून में दुपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 प्रतिशत घटकर 10,13,431 इकाई रही। जो कि एक साल पहले इसी महीने में 16,49,475 रही थी। दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल की बिक्री जून 2020 में 7,02,970 इकाई रही। जबकि एक साल पहले इसी महीने में 10,84,596 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। यह 35.19 प्रतिशत की गिरावट रही। स्कूटर बिक्री इस अवधि में 5,12,626 से घटकर 2,69,811 रह गई। यह गिरावट 47.37 प्रतिशत की रही।

संगठन के अध्यक्ष रजन वाधवा ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव से वाहन क्षेत्र अब धीरे-धीरे बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है। पूरे देश में आटो मोबाइल उद्योग और इससे जुड़ी गतिविधियों में करीब 3.7 करोड़ लगे हुये हैं।