हैक्टर ने लाँच की नयी इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस, जानिए शानदार फीचर और एक्स शोरूम कीमत…

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता / नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित 6 सीट वाली नयी इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस लाँच करने की घोषणा की। जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हेक्टर प्लस भारत की पहली 6-सीटर इंटरनेट एसयूवी है जो पैनोरमिक
 

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित 6 सीट वाली नयी इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस लाँच करने की घोषणा की। जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हेक्टर प्लस भारत की पहली 6-सीटर इंटरनेट एसयूवी है जो पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। इसका निर्माण एमजी मोटर के गुजरात में वडोदरा के पास हलोल में स्थित संयंत्र मे किया जाएगा।

उसने कहा कि नए स्टाइलिश हेडलैम्प्स, नया क्रोम-स्टडेड फ्रंट ग्रिल और आई-स्मार्ट नेक्स्ट जेन इंटरफेस पर चिट-चैट फीचर इसका आकर्षण बढ़ा रहे हैं। यह अन्य आकर्षक फीचरों के साथ भी आता है। जिसमें लेटेस्ट स्मार्ट स्वाइप, फ्रंट और रियर बम्पर, न्यू रियर टेल लाइट डिजाइन और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स भी हैं। एमजी हेक्टर की तरह एमजी मोटर इंडिया ने ग्राहकों को हेक्टर प्लस के रीसेल वैल्यू का भी आश्वासन दिया है। कार निर्माता ने इसके लिए ऑटोमोटिव पोर्टल कारदेखो के साथ करार किया है।