बीएसएनएल के बाैंड को निवेशकों ने लिया हाथों हाथ

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली । भारी आर्थिक संकट से जुझ रही सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के 8500 करोड़ रुपये जुटाने के जारी बौंड को 2.02 गुना अभिदान मिला है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि शत प्रतिशत सरकारी गांरटी वाले
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । भारी आर्थिक संकट से जुझ रही सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के 8500 करोड़ रुपये जुटाने के जारी बौंड को 2.02 गुना अभिदान मिला है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि शत प्रतिशत सरकारी गांरटी वाले बौंड आज ही बीएसई के माध्यम से जारी किये गये। एक हजार करोड़ रुपये के बौंड जारी करने की तैयारी थी और बेहतर प्रतिसाद मिलने पर इसको बढ़ाकर 8500 करोड़ रुपये करने का विकल्प है।

उन्होंने कहा कि बीएसई के इलेक्ट्रानिक नीलामी प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसके लिए निवेशकों ने बोली लगायी। सुबह साझे 10बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 17183.10 करोड़ रुपये की बोली लगायी जा चुकी थी। इसके बाद इसको बंद कर दिया गया। इस बौंड को 2.02 गुना अभिदान मिला है। प्रत्येक बौंड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये है। 10 वर्ष में परिपक्व होने वाले इस बौंड पर 6.79 प्रतिशत ब्याज देय होगा।