इन्वेस्टर्स क्लिनिक सबसे बड़ा प्रॉपर्टी शो प्राॅपफेस्ट आयाेजित करेगा

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली । मशहूर रियल एस्टेट कंसल्टिंग कम्पनी इन्वेस्टर्स क्लिनिक (आईसी) ने 23 से 25 अक्टूबर तक नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित रेडिसन ब्लू में प्राॅपफेस्ट आयोजन करने की घोषणा की। इसमें 15 प्रमुख डेवलपर भाग लेंगे और जिनमें टाटा वैल्यू होम्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भूटानी, सुपरटेक जैसे कई बड़े नाम शामिल होंगे। प्राॅपफेस्ट
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । मशहूर रियल एस्टेट कंसल्टिंग कम्पनी इन्वेस्टर्स क्लिनिक (आईसी) ने 23 से 25 अक्टूबर तक नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित रेडिसन ब्लू में प्राॅपफेस्ट आयोजन करने की घोषणा की। इसमें 15 प्रमुख डेवलपर भाग लेंगे और जिनमें टाटा वैल्यू होम्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भूटानी, सुपरटेक जैसे कई बड़े नाम शामिल होंगे।

प्राॅपफेस्ट में कमर्शियल और रेजिडेंशियल मिला कर सभी डेवलपरों के कुल 50 से अधिक प्रोजेक्ट पेश किए जाएंगे। लोगों को इसमें 20 प्रतिशत तक ऑन स्पॉट छूट की पेशकश होगी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बाद कम्पनी का यह पहला ग्राउंड इवेंट होगा। कोविड के नियमों और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए हालांकि पहले से आने का समय बुक किया गया है। खरीदारों का उत्साह देखने के बावजूद एक साथ बहुत लोगों को एक जगह खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रोफेस्ट पर इन्वेस्टर्स क्लीनिक के संस्थापक, हनी कटियाल ने कहा, ‘‘फेस्टिवल सीजन डेवलपरों के लिए कारोबार और आमदनी का नुकसान पूरा करने का सबसे अच्छा अवसर है। कोविड-19 की वजह से पिछले कुछ महीनों से पिछड़ते रियल-एस्टेट कारोबार को और भी नुकसान हुआ है। अगले तीन महीने इस सेक्टर के लिए आशा की किरण हैं। हम अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ही स्थान पर सबसे प्रतिष्ठित डेवलपरों को प्रस्तुत करने में कामयाब रहे हैं। हमारी योजना इन तीन दिनों में 200-300 करोड़ रुपये के 500-750 बिक्री सुनिश्चित करने की है।’’

उन्होंने कहा “त्योहार का सीजन हमेशा इस सेक्टर को नई जिन्दगी देता है और हम इस बार भी पिछले वर्ष की सफलता दुहराने और इससे भी बेहतर की उम्मीद करते हैं। इसलिए त्योहारों सीजन में हमारे दो सफल ऑफर स्वैप स्कीम और दुगना ऑफर जारी रखे गए हैं।’’