ग्रो ने जुटाये तीन करोड़ डॉलर

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली। इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो ने सीरीज सी के तहत 3 करोड़ डॉलर (220 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटायी है।कंपनी के इस राउंड में सबसे ज्यादा फंडिंग वायसी कॉन्टिन्युटी द्वारा की गयी। इसके अलावा इस राउंड में मौजूदा निवेशकों सेक्युआ इंडिया, रिबिट कैपिटल और प्रोपल वेंचर ने भी भाग लिया। यह वायसी कॉन्टिन्युटी का
 

Newspoint24.com/newsdesk/


नयी दिल्ली। इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो ने सीरीज सी के तहत 3 करोड़ डॉलर (220 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटायी है।
कंपनी के इस राउंड में सबसे ज्यादा फंडिंग वायसी कॉन्टिन्युटी द्वारा की गयी। इसके अलावा इस राउंड में मौजूदा निवेशकों सेक्युआ इंडिया, रिबिट कैपिटल और प्रोपल वेंचर ने भी भाग लिया। यह वायसी कॉन्टिन्युटी का भारत में पहला निवेश है।
इस निवेश का उपयोग ग्रो के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सेवा विस्तार और इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट तथा ग्रोथ डिपार्टमेंट में बेहतर टैलेंट हायर करने के लिए किया जाएगा। इस फंडिंग का एक हिस्सा देश में फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए शुरू की गई पहल ‘अब इंडिया करेगा इनवेस्ट’ में उपयोग किया जाएगा।