एयरटेल का क्लाउड संचार बाजार में प्रवेश

Newspoint24.com/newsdesk/ नयी दिल्ली । एकीकृत दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज एयरटेल आईक्यू की लांचिंग के साथ क्लाउड संचार बाजार में कदम रखा। कंपनी ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि एयरटेल आईक्यू से क्लाउड पर निर्बाध एवं सुरक्षित संचार के जरिये कारोबार को ग्राहकों से जोड़ने में मदद मिलेगी। स्विगी,
 

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । एकीकृत दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज एयरटेल आईक्यू की लांचिंग के साथ क्लाउड संचार बाजार में कदम रखा।

कंपनी ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि एयरटेल आईक्यू से क्लाउड पर निर्बाध एवं सुरक्षित संचार के जरिये कारोबार को ग्राहकों से जोड़ने में मदद मिलेगी। स्विगी, अरबन कंपनी, जस्टडायल, हैवेल्स शुरूआती ग्राहकोंमें शामिल है।

एक क्लाउड आधारित ओम्नी-चैनल कम्युनिकेशन प्लेटफाॅर्म एयरटेलआईक्यू से ब्रांडों को समय पर एवं सुरक्षित संचार के जरिये ग्राहकों पर गहरी पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।