IPL 2020 : कोहली की रॉयल चैलेंजेर्स ने जीत से खोला खाता 10 रन से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

Newspoint24.com/newsdesk/ दुबई। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु ने आईपीएल सीजन 13 का जीत के साथ विजय अभियान की शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा कर अपना पहला मुकाबला जीता। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए वहीं युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजेर्स के लिए सबसे
 

Newspoint24.com/newsdesk/

दुबई। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु ने आईपीएल सीजन 13 का जीत के साथ विजय अभियान की शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा कर अपना पहला मुकाबला जीता। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए वहीं युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजेर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट 3 निकाले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया। बेंगलुरु की तरफ से देवदत्त पड्डीकल ने सबसे अधिक 56 रन और जबकि एबी डिविलियर्स ने 51 रनो की शानदार पारी खेली।
बेंगलुरु की और से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट नवदीप सैनी 2 विकेट और शिवम दुबे 2 ने दो विकेट लिये।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की सधी हुई बल्लेबाजी ,ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया देवदत्त पडिक्कल और एरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी बनाई, देवदत्त पडिक्कल ने अपने शानदार 50 रन पूरे किए ,आउट होते वक्त देवदत्त पडिक्कल 56 रन बनाकर खेल रहे थे। शंकर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए अपनी पारी में देवदत्त ने 8 चौके मारे 133.33 का स्ट्राइक रेट रहा। वही एरन फिंच 27 गेंदों का सामना करके 29 रन बनाकर अभिषेक शर्मा की गेंद पर आउट हुए।

देवदत्त पादिककल

तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 13 गेंदों का सामना करके 14 रन बनाए। नटराजन की गेंद पर खान के हाथों के हुए विराट कोहली। और उसके बाद मैदान पर एबी डिविलियर्स का कहर देखने को मिला 30 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेलते हुए 2 छक्के और 4 चौके मारे, मनीष पांडे के थ्रो पर रन आउट हुए ऑल राउंडर शिवम दुबे 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुएजो फिलिप 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे बेंगलुरु 5 विकेट के नुकसान पर 20 रन बनाए थे हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से 3 नटराजन अभिषेक शर्मा और विजय शंकर को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिले मशहूर गेंदबाज राशिद खान आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में 4 ओवर में 31 रन लूट आने के बाद भी विकेटों के लिए तरस गए.

विराट कोहली एबी डिविलियर्स

विराट कोहली 14 एबी डिविलियर्स 51

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे हैं वार्नर 6 रन बना कर यादव के थ्रो पर आउट हो पवैलियन लौटे।

डेविड वॉर्नर 66

युजवेंद्र चहल 3 विकेट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर आज आईपीएल का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।मुकाबले की सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक ओर कप्तान विराट कोहली है तो दूसरी और कप्तान डेविड वॉर्नर है। दोनों कप्तान अपनी बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेट की दुनिया में खासे चर्चित रहते हैं।

नवदीप सैनी

विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं तो ही डेविड वॉर्नर इंग्लैंड का दौरा करके आए हैं, ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली का कोरोना महामारी के चलते दुबई में हो रहे इस आईपीएल के पहले मुकाबले में प्रदर्शन कैसा रहता है। हैदराबाद सनराइजर्स के पास डेविड वॉर्नर के साथ-साथ इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का साथ है और दोनों मैदान पर ओपन करेंगे।

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो दोनों अलग-अलग देश से एक दूसरे के सामने रहे लेकिन आज मैदान पर जब उतरेंगे और बल्लेबाजी करेंगे , दोनों एक साथ कदम से कदम मिलाते हुए मैदान पर आएंगे यह दृश्य क्रिकेट के दर्शकों के लिए रोमांचित करने वाला होगा। हैदराबाद सनराइजर्स के पास का टॉप ऑर्डर बैट्समैन में मनीष पांडे जैसा हीटर है ,मोहम्मद नबी जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर है तो वहीं दूसरी और विराट सेना में एबी डिविलियर्स, साथ है। विराट सेना के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक उमेश यादव ,चहल भी हैं तो दूसरी ओर रशीद खान है जो मैच में किसी भी वक्त से भी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए सक्षम है। टॉस होने के बाद टीम की घोषणा होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद: 1 डेविड वार्नर (कैप्टन), 2 जॉनी बेयरस्टॉ (wk), 3 मनीष पांडे, 4 विजय शंकर, 5 प्रियम गर्ग, 6 अभिषेक शर्मा, 7 मिशेल मार्श, 8 राशिद खान, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 टी नटराजन, 11 संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 1 आरोन फिंच, 2 देवदत्त पडिक्कल, 3 विराट कोहली (कैप्टन), 4 एबी डिविलियर्स, 5 जोश फिलिप (wk), 6 शिवम दूबे, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 डेम स्टेन, 9 उमेश यादव, 10 नवदीप सैनी , 11 युजवेंद्र चहल