कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों तक फैला , पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले , अब तक 781 मामले

 

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


नयी दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं और कई नाइट कर्फ्यू लेकर तमाम कड़ी पाबंदियां लगाई हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन पर बैठक की। साथ ही साथ कमजोर वर्गों के लिए एहतियाती तीसरी खुराक की समीक्षा की गई। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 781 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिनकी संख्या 238 है। इसके बाद महाराष्ट्र 167, गुजरात 73, केरला 65, तेलंगाना 62, राजस्थान 46, कर्नाटक 34, तमिलनाडु 34 और हरियाणा में 12 हैं।

देश में ओमिक्रोन का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गौरतलब है कि हर दिन नए वेरिएंट के केस सामने आ रहे है। कोरोना का यह नया वेरिएंट देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है, पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है। हालांकि, ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। वहीं बता दें कि दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है।
 

देश के विभिन्न राज्यों में ओमिक्रोन के हालात
दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और केरल में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 65 हो गई है।  इस बीच कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 143.15 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस वक्त 77,002 है। सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% से भी कम हैं. वर्तमान में यह 0.22% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

यह भी पढ़ें :

ओमिक्रोन इफेक्ट : दिल्ली में यलो अलर्ट जारी , जानें क्या बंद रहेगा और क्या खुला...