वाराणसी : मिर्जापुर के विधायक के समर्थकों ने की बदसलूकी डाफी टोल प्लाजा के बूम हटा कर 120 गाड़ियों को पार कराया

 
डाफी टोल प्लाजा के मैनेजर का आरोप है कि रविवार को दोपहर के वक्त विधायक समर्थक जबरन बूम हटा कर बगैर टैक्स दिए हुए ही 120 गाड़ियों को पार करा दिए। विरोध करने पर विधायक समर्थकों ने टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी लंका थाने की पुलिस को दी गई है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद बिंद के समर्थकों पर वाराणसी में टोल प्लाजा पर बदसलूकी और मनबढ़ई करने का आरोप लगा है।

डाफी टोल प्लाजा के मैनेजर का आरोप है कि रविवार को दोपहर के वक्त विधायक समर्थक जबरन बूम हटा कर बगैर टैक्स दिए हुए ही 120 गाड़ियों को पार करा दिए। विरोध करने पर विधायक समर्थकों ने टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी लंका थाने की पुलिस को दी गई है।

(टोल प्लाजा का बूम जबरन हटाता लाल घेरे में विधायक समर्थक।)

रामनगर से मोहनसराय की ओर जा रहे थे

डाफी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बताया कि विधायक डॉ. विनोद बिंद अपने काफिले के साथ रामनगर से मोहनसराय की ओर जा रहे थे। टोल प्लाजा पर उनके काफिले के आगे ट्रक खड़ा था। जिसके कारण टोल का बूम गिरा हुआ था।

(लाल घेरे में भाजपा विधायक समर्थक और उसका साथी टोल प्लाजा के कर्मचारी को धकेल कर बूम उठाते हुए।)

ट्रक को आगे बढ़ाने में थोड़ी सी देरी होने पर विधायक के समर्थक अपने वाहन से सड़क पर उतर आए। उन्होंने जबरन टोल का बूम उठाकर 120 गाड़ियों को बगैर टैक्स दिए हुए ही पार करा दिया। इसके बाद विधायक के समर्थक टोल कर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे। बदसलूकी करने के बाद विधायक का काफिला निकल गया। विधायक समर्थकों की इस करतूत से एनएचएआई को आर्थिक नुकसान हुआ है।

(टोल प्लाजा के कर्मचारी से उलझा हुआ लाल घेरे में विधायक समर्थक।)

सूचना मिलने पर एक लेन खाली करा देते हैं

टोल प्लाजा हेड मनीष कुमार ने कहा कि कोई भी वीआईपी पहले से सूचना दे देते हैं तो उनके लिए एक लेन खाली रखी जाती है। विधायक डॉ. विनोद बिंद का कोई मैसेज नही मिला था। काफिला पहुंचने के बाद कर्मचारी गाड़ियों को पास करा रहे थे। इसके बाद भी मझवां विधायक के समर्थकों ने जबरदस्ती बूम तोड़ा और गाड़ियों को बिना टोल टैक्स के पार कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।

उधर, इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली हैं। टोल प्लाजा के प्रबंधक से घटना की जानकारी ली जाएगी।

यह भी पढ़ें : वाराणसी : तलवार, लाठी और चाकू फ्री बांटने का ऐलान, विहिप नेता ने किया फेसबुक पर पोस्ट, पुलिस तलाश रही