विधान परिषद उप चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज

 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ। विधान परिषद उप चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। पर्चा खारिज होने की वजह उनकी उम्र है। अब भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय हो गई है।

विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 30 साल की उम्र होनी चाहिए। कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई थी। रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है। भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को प्रत्याशी बनाया था।

सपा ने अहमद हसन के निधन के बाद खाली हुई सीट पर आदिवासी समुदाय से आने वाली कीर्ति कोल को उतारा था। अब पर्चा खारिज होने के बाद बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है। यूपी विधान परिषद के 2 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आखिरी तारीख सोमवार थी। सोमवार को ही भाजपा के दो उम्मीदवारों और सपा के कीर्ति कोल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था।


यह भी पढ़ें :  इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर ईडी का शिकंजा : मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू