शारदीय नवरात्र के अवसर पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेगी 

 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

प्रयागराज। शारदीय नवरात्र के अवसर पर रेलवे ने मां विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान कर दी है। नवरात्र के अवसर पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया गया है। इनका ठहराव 26 सितंबर से नौ अक्तूबर की अवधि में रहेगा। खास बात यह कि रेलवे की ओर से इस अवधि में किसी भी यात्री से मेला अधिभार नहीं लिया जाएगा। 


उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ  डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि मेला अवधि के दौरान विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं  को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से वहां आरपीएफ जवानों की भी संख्या बढ़ाई जा रही है। फिलहाल मेला अवधि में वहां प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी से जाने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता से समाज को एक नई दिशा दी : योगी आदित्यनाथ