पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी, बोले आज मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है 

 
पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को सबसे ज्यादा सपोर्ट अगर किसी से मिलने वाला है, तो वो है पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज देश के सभी राज्य और केंद्र शासित इकाइयां इससे जुड़ चुके हैं और लगभग सभी विभाग एक साथ काम करना शुरु कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत आज लोकतांत्रिक महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है। 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को लांच किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी भारत में रसद पारिस्थितिकी तंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए एक व्यापक प्रयास है। ऐसे में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी सभी सेक्टर्स  के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है। 


 

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, काफिले के आगे टीआरएस नेता ने लगाई कार