अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' विवादों में फंसी , अब कुवैत सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देश में बैन किया

 
कुवैत सेंसर बोर्ड ने थैंक गॉड की रिलीज को रोक दिया है। इसके अलावा दुलकर सलमान, सनी देओल और श्रेया धनवंतरी स्टारर फिल्म चुप समेत कई फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। कुवैत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्मों में गुडबाय और आर माधवन स्टारर धोका: राउंड डी कॉर्नर जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही कुवैत के सेंसर बोर्ड ने तमिल फिल्म सिनम को भी बिना किसी कट के पास कर दिया है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

  
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' विवादों में फंस गई है। कुवैत सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देश में बैन कर दिया है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई है। कॉमेडी जॉनर फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया, वहीं कुछ लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं।

कुवैत में फिल्म पर लगी रोक
कुवैत सेंसर बोर्ड ने थैंक गॉड की रिलीज को रोक दिया है। इसके अलावा दुलकर सलमान, सनी देओल और श्रेया धनवंतरी स्टारर फिल्म चुप समेत कई फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। कुवैत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्मों में गुडबाय और आर माधवन स्टारर धोका: राउंड डी कॉर्नर जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही कुवैत के सेंसर बोर्ड ने तमिल फिल्म सिनम को भी बिना किसी कट के पास कर दिया है।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
थैंक गॉड फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी, लेकिन रिलीज के पहले ही फिल्म कंट्रोवर्सीज में घिर गई है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त को मॉडर्न अवतार में अलग-अलग जोक्स मारते हुए दिखाया गया है। उत्तर प्रदेश के एक वकील ने फिल्म में चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और गलत तरीके से दिखाने के लिए शिकायत की दर्ज कराने की याचिका दायर की है। वकील ने फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

अजय देवगन ने निभाई चित्रगुप्त की भूमिका
थैंक गॉड फिल्म इंडियन माइथोलॉजी पर आधारित है। इंद्र कुमार की निर्देशित फिल्म में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का रोल निभाया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लीड रोल प्ले किया है, वहीं रकुल प्रीत सिंह उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी। चित्रगुप्त एक हिंदू देवता हैं, जिन्हें मनुष्यों के कर्मों का पूरा रिकॉर्ड रखने और उन्हें उनके कर्म के अनुसार फल देने का काम सौंपा गया हैं। यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना की कमर पकड़कर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फोटो, एक्ट्रेस को बताया अपनी पार्टनर