कानपुर चिड़ियाघर में नजर आएगी सफेद बाघिन और एशियाई शेरनी

 कानपुर चिड़ियाघर में नजर आएगी सफेद बाघिन और एशियाई शेरनी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर। कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) के निदेशक केके सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही दर्शक सफेद बाघिन एशियाई शेरनी जंगली भैंसा काे देखेंगे। इन्हें लेने के लिए चिड़ियाघर के आठ सदस्यों की टीम आंध्रप्रदेश के तिरुपति के लिए रवाना हुई है।

निदेशक ने बताया कि इन वन्यजीवों को आंध्रप्रदेश के एसवी जुलाजिकल पार्क से कानपुर चिड़ियाघर लाया जा रहा है। इन नए मेहमानों को चिड़ियाघर में रखने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाहर से आने वाले इन वन्य जीवों का सबसे पहले चिकित्सीय परीक्षण और फिर पन्द्रह दिन के लिए इन्हें क्वारेंटाइन में रखा जाएगा।

क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशासन नवेद इराम ने बताया कि ये वन्यजीव के बदले कानपुर चिड़िया घर से सफेद बाघ लव और एशियाई शेरनी सुंदरी, भालू एक नर व एक मादा चिंकारा, एक नर व दो मादा बत्तख, तिरुपति स्थित जुलाजिकल पार्क भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त गोरखपुर चिड़िया घर में भी चेन्नई से दो रिटीकुलेटेड पाइथन और दो बोनट बंदर लाए जा रहे हैं।

Share this story