बमबाज गुड्डू का अतीक के बहनोई से मिलने का VIDEO:उमेश पाल मर्डर के बाद मेरठ में एकलाख के घर ठहरा था; साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस

बमबाज गुड्डू का अतीक के बहनोई से मिलने का VIDEO:उमेश पाल मर्डर के बाद मेरठ में एकलाख के घर ठहरा था; साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, यह फुटेज एसटीएफ के लिए बेहद अहम है। क्योंकि, यह पहला फुटेज है हो उमेश पाल की हत्या के बाद का है। उमेश पाल की हत्या के 38 दिन बाद भी अतीक के बेटे असद समेत अभी 5 शूटर्स फरार हैं। उधर, अतीक अहमद से पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मेरठ । उमेश पाल हत्याकांड के शूटर बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम का एक वीडियो सामने आया है। यह उमेश की हत्या के 9 दिन बाद यानी 5 मार्च का है। इसमें बमबाज गुड्‌डू अतीक अहमद के बहनोई एकलाख से गले मिलता नजर आ रहा है। CCTV की यह फुटेज STF को मेरठ में एकलाख के नौचंदी स्थित घर से मिली है। रविवार को पुलिस ने एकलाख को मेरठ से गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक, यह फुटेज एसटीएफ के लिए बेहद अहम है। क्योंकि, यह पहला फुटेज है हो उमेश पाल की हत्या के बाद का है। उमेश पाल की हत्या के 38 दिन बाद भी अतीक के बेटे असद समेत अभी 5 शूटर्स फरार हैं। उधर, अतीक अहमद से पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची है।

एकलाख का घर नौचंदी इलाके के भवानीनगर में है। उसके घर के बाहर लगे CCTV में एक शख्स काले रंग की टी-शर्ट और कैप में घर के अंदर आता दिख रहा है। कैप उतारने के बाद उसका चेहरा साफ दिखता है। वो गुड्‌डू मुस्लिम है। घर के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला के पास बैठ जाता है।

कुछ देर में घर की सीढ़ियों से नीली टी-शर्ट में एकलाख उतरता है। दोनों गले मिलते हैं। फिर कुछ मिनट वहीं पर बातचीत करते है। इसके बाद लॉबी से निकलकर दोनों एक कमरे में चले जाते है। पुलिस को इस कमरे में कोई CCTV फुटेज नहीं मिली है। STF को अब तक की जांच में पता चला है कि उमेश की हत्या के बाद बमबाज गुड्‌डू एकलाख के मेरठ स्थित घर में 2 दिन ठहरा था। STF ने एकलाख का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है।

अतीक का बेटा असद भी एकलाख के घर में रुका था सूत्रों के मुताबिक, उमेश की हत्या करने के बाद अतीक का बेटा असद और दो अन्य साथी भी एकलाख के घर में रुके थे। हालांकि, इससे जुड़ा कोई फुटेज सामने नहीं आया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। STF ने एकलाख के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। उम्मीद है कि शूटर्स की भागने की लोकेशन मिल सकती है।

नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा एकलाख
एकलाख को रविवार को STF ने अरेस्ट किया था। वीडियो आने के बाद यह साफ हो गया कि एकलाख ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और उसके गैंग की मदद कर रहा था। एकलाख को पुलिस ने हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है। एकलाख के घर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। एकलाख को लेकर प्रयागराज पुलिस सोमवार को नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गई है।

गुजरात के साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस
उधर, माफिया अतीक अहमद से पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गई है। उसे उमेश पाल हत्याकांड में वारंट बी के तहत पूछताछ के रिमांड मांगने की तैयारी है। रिमांड मंजूर होने के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पुलिस पूछताछ करेगी।

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड के 38 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, अभी तक 5 शूटर फरार हैं। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर हैं। इन पर पुलिस ने पांच-पांच लाख का इनाम रखा है।

नियाज, असद, अरशद, लाला की रिमांड मंजूर
उमेश पाल शूटआउट केस में 21 मार्च को अतीक अहमद के चकिया वाले दफ्तर से बरामद किए गए 74 लाख रुपए, 10 पिस्टल छिपाने वाले, शूटरों को रुपया देने वाले पांच बदमाशों की 24 घंटे की रिमांड मांगी है। रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है। गिरफ्तार होने वालों में नियाज अहमद ,असद, अरशद कटरा, राकेश कुमार उर्फ लाला मो. सजर शामिल हैं।

Share this story