वाराणसी: सारनाथ में अतिक्रमण हटाने से आहत महिला की मौत , नगर निगम पर भड़के दुकानदार, लगाया जाम

वाराणसी: सारनाथ में अतिक्रमण हटाने से आहत महिला की मौत , नगर निगम पर भड़के दुकानदार, लगाया जाम
G-20 बैठक से पहले वाराणसी में अतिक्रमण तेजी से हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नगर निगम की ओर से सारनाथ स्थित पुरातात्विक संग्रहालय के आस-पास लगे ठेले-खुमचे वालों को हटाया जा रहा था। एक महिला दुकानदार शकुंतला देवी (72) मूंगफली बेच रही थी।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । अतिक्रमण हटाने से आहत महिला की मौत हो गई। मूंगफली की दुकान हटाए जाने से क्षुब्ध महिला मौके पर बेहोश हो गई। इस दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान महिला दुकानदार के परिजनों और दूसरे दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। सड़क पर चक्का जाम कर दिया गया है।

इस घटना से क्षुब्ध होकर दूसरे फेरी, पटरी और ठेला व्यवसायियों ने विरोध में पुरातात्विक संग्रहालय के पास की दुकानें बंद कर दी। वहीं, काफी लोग धरने पर बैठ गए हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वेंडर मौके पर DM और नगर आयुक्त को बुलाने की मांग कर रहे हैं। फेरी, पटरी और ठेला व्यवसायी समिति ने प्रशासन से 3 मांग रखी हैं।

उनका कहना है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई हो। G-20 के नाम पर चल रहे ठेला पटरी व्यवसायियों को वेंडिंग जोन से उजाड़ने की इस असंवैधानिक अभियान को रोका जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

नगर निगम की गाड़ियां गरीबों का ठेला-खोमचा उठा ले गईं।

नगर निगम की गाड़ियां गरीबों का ठेला-खोमचा उठा ले गईं।

G-20 बैठक से पहले वाराणसी में अतिक्रमण तेजी से हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नगर निगम की ओर से सारनाथ स्थित पुरातात्विक संग्रहालय के आस-पास लगे ठेले-खुमचे वालों को हटाया जा रहा था। एक महिला दुकानदार शकुंतला देवी (72) मूंगफली बेच रही थी।

परिजनों का आरोप है कि नगर निगम के प्रवर्तन दल ने उसका ठेला पलट दिया और सारा सामान नीचे गिर गया। वहीं, उसका ठेला उठा ले गए। इस दौरान उसने रोक-टोक की, मगर प्रवर्तन दल के अधिकारी नहीं माने और शकुंतला को धक्का दे दिए। वह वहीं पर बेहो​​​​​​श होकर गिर पड़ी।

सारनाथ में ठेला आदि लेकर जाती नगर निगम की टीम।

सारनाथ में ठेला आदि लेकर जाती नगर निगम की टीम।

स्थानीय लोग लेकर भागे अस्पताल

स्थानीय लोग महिला को पास के निजी अस्पताल ले गए, मगर स्थिति खराब होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन पांडेयपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में महिला की मौत हो गई। शकुंतला देवी को तीन लड़के और दो लड़कियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है।

Share this story