वाराणसी : ट्रांसपोर्ट एजेंसी के आफिस में लगी आग:फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

वाराणसी में ट्रांसपोर्ट एजेंसी के आफिस में लगी आग:फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । मंडुवाडीह स्थित चांदपुर में उस समय सनसनी फैल गई। जब ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी के आफिस में आग लग गई। आग की सूचना के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया हैं। आग की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम।

(आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम।)

आफिस में आग लगने की सूचना सबसे पहले क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान आरडी यादव ने मैनेजर जय प्रकाश तिवारी व पुलिस को सूचना दी। मंडुवाडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

आग लगने की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।

(आग लगने की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।)

अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि आफिस के बगल में गोदाम भी था। लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग को आफिस के आगे नहीं बढ़ने दिया, नहीं तो एक बड़ी आग लग सकती थी।

गोदाम के आफिस में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान।

(गोदाम के आफिस में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान।)

आरडी यादव ने बताया कि घटना में ऑफिस में लगा एसी, फर्नीचर, 2 कंप्यूटर, नकदी व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि आग को काबू कर लिया गया। यदि आग गोदाम तक पहुंच जाती, तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक दिल्ली में रहते हैं।

आग की वजह से आफिस का कागज जलकर हुआ खाक‌।

(आग की वजह से आफिस का कागज जलकर हुआ खाक‌।)

Share this story