वाराणसी : बाजार में बिक रहे एप्पल मोबाइल के नकली स्पेयर पार्ट्स, ऐसे हुआ खुलासा 

वाराणसी : बाजार में बिक रहे एप्पल मोबाइल के नकली स्पेयर पार्ट्स, ऐसे हुआ खुलासा
कंपनी के अधिकारी संजीव तंवर की शिकायत पर कैंट पुलिस ने बुधवार को अर्दली बाजार के चार दुकानों पर छापा मारा। मिलन इंटरप्राइजेज के यहां से एप्पल का नकली मोबाइल कवर, चार्जर, स्पीकर, बैटरी, कैमरा, सिम ट्रे, टच, केबल समेत 268 सामान बरामद हुए।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी। एप्पल मोबाइल कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स असली बताकर बनारस के बाजार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। कंपनी के अधिकारियों और कैंट पुलिस ने बुधवार को अर्दली बाजार स्थित दुकानों में छापा मारा तो यह खुलासा हुआ। चार दुकानों से भारी मात्रा में मोबाइल के कवर, चार्जर, स्पीकर, बैटरी, कैमरा सिम ट्रे, केबल आदि सामान बरामद हुए।



माल जब्त करते हुए कंपनी की तहरीर के आधार पर चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी के नाम से बाजार में नकली उत्पादों को बेचा जा रहा है।

 

इन दुकानों से बरामद हुए नकली स्पेयर पार्ट्स

कंपनी के अधिकारी संजीव तंवर की शिकायत पर कैंट पुलिस ने बुधवार को अर्दली बाजार के चार दुकानों पर छापा मारा। मिलन इंटरप्राइजेज के यहां से एप्पल का नकली मोबाइल कवर, चार्जर, स्पीकर, बैटरी, कैमरा, सिम ट्रे, टच, केबल समेत 268 सामान बरामद हुए।

जबकि महावीर मंदिर के पास तृषा मोबाइल के यहां से नकली कवर और यूएसबी केबल, आरआर कम्यूनिकेशन से 29 पीस मोबाइल कवर और ओम कम्युनिकेशन से 296 एप्पल ब्लैक कवर बरामद हुए। आरोपी दुकानदारों में मिलन बिजलानी, महेश मौर्या, अमित मिश्रा और जरियाब हैं। एप्पल कंपनी के इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी संजीव तंवर और भूमिका सिंह ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा। 

   दालमंडी है सबसे बड़ा हब 

बनारस में मोबाइल स्पेयर पार्ट्स और मोबाइल सेट बिक्री का सबसे बड़ा हब दालमंडी है। यहां चोरी के मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग कर सस्ते दाम में बेचे जाते हैं। जानकारों के अनुसार एप्पल के मोबाइल पार्ट्स यहां आसानी से मिल जाते हैं। चोरी के मोबाइल का लॉक और सॉफ्टवेयर बदलने का भी काम जोरों पर चल रहा है। छापा के दौरान टीम को दुकानदारों ने बताया कि वह माल दालमंडी से उठाते हैं। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के साथ दुकानदारों ने टीम का विरोध भी किया। 

पुलिस अधिकारियों और नेताओं को बेच चुका है मोबाइल

मिलन इंटरप्राइजेज के अधिष्ठाता मिलन बिजलानी की दुकान से सबसे अधिक नकली माल बरामद हुए। पहले इसकी दुकान विनायक प्लाजा में थी। यहां भी कई ग्राहकों ने विरोध दर्ज कराया था। अर्दली बाजार स्थित दुकान से वह एप्पल का नकली माल ब्रिकी कर रहा था। कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ही उद्यमियों को वह मोबाइल बेच चुका है। सस्ते दर पर माल बिक्री के चलते ही उसके यहां से मोबाइल लेने के लिए बेकरार रहते हैं। वह रविंद्रपुरी में अपनी नई शाखा शुरू करने की तैयारी में है।

Share this story