वाराणसी : कारोबारी का सुसाइड...माथे पर बंदूक रखकर मारी गोली

कारोबारी का सुसाइड...माथे पर बंदूक रखकर मारी गोली
अनिल की पत्नी नैना देवी ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से काफी सदमे में रह रहे थे। सुबह सोकर उठे चाय पिए। सब कुछ ठीक था। इसके बाद अपने कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पर अचानक क्या हो गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । गुरुवार को कारोबारी अनिल कुमार मल्होत्रा (65) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना भेलूपूर थाना क्षेत्र सुदामापुर इलाके की है, जहां गुरुवार सुबह कारोबारी की लाश बरामद की गई। कारोबारी के दो जवान बेटों की मौत से डिप्रेशन में था। अनिल ने अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारी है।

गोली की आवाज सुनते ही परिजन घर के ऊपर के कमरे में पहुंचे तो अनिल खून से लथपथ पड़े थे। परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पत्नी ने कहा सुबह सब कुछ ठीक था

अनिल की पत्नी नैना देवी ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से काफी सदमे में रह रहे थे। सुबह सोकर उठे चाय पिए। सब कुछ ठीक था। इसके बाद अपने कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पर अचानक क्या हो गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा।

नों बेटों की हार्ट-अटैक से हुई थी मौत

घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। अनिल मल्होत्रा के दो बेटे जिनमें से बड़े बेटे विक्की (42) की मौत 2 माह पहले ही हार्ड अटैक से हुई थी। विक्की की एक 7 साल की छोटी बेटी भी है। वहीं, छोटे बेटे विक्रम (20) की मौत 4 साल पहले हार्ट अटैक से हुई थी।

भेलूपुर के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक अपने बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में चल गए थे। जिसकी वजह से ही यह कदम उठाया गया होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फॉरेसिंक टीम ने पिस्टल कब्जे में ले लिया है।

Share this story