वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने चलती कार में आग लगी

वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने चलती कार में आग लगी
पुलिस लाइन चौराहे पर पहुंचते ही कार का बोनट गर्म हो गया और उससे धुंआ निकलने लगा। वायरिंग के सहारे आग लग गई और चंद सेकेंड में लपटें उठने लगीं। आग देखकर चालक ने कार रोक दी और बीच सड़क में कार बंद कर भागने लगा। आग लगने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी । कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने चलती कार में आग लग गई। तेज शॉर्ट सर्किट के बीच कार धू-धूकर जलने लगी। चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो कार पलट गई। कार में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन उनका पंप खराब हो गया। तभी सड़क से गुजरती जलकल के टैंकर को रोककर आग बुझाई गई। आग लगने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और लोग आग बुझाने में मददगार बने। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वाराणसी में पुलिस लाइन के पास कार में लगी आग देखकर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी लोगों को तितर बितर करते रहे।

वाराणसी में पुलिस लाइन के पास कार में लगी आग देखकर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी लोगों को तितर बितर करते रहे।

पहाड़िया निवासी आबिद पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी BMW कार लेकर मरम्मत को नदेसर जा रहे थे। अचानक पहड़िया मंडी के पास कार बन्द हो गई और.काफी प्रयास के बाद भी कार स्टार्ट नही हो सकी। कार स्टार्ट नहीं होने पर वाहन स्वामी ने मेकैनिक को बुलवाया। मेकैनिक ने कार जांची तो कई खामियां बताई, इसके बाद कोशिश करके कार स्टार्ट की गई और उसे गैरेज लेकर जाने लगा।

पुलिस लाइन चौराहे पर पहुंचते ही कार का बोनट गर्म हो गया और उससे धुंआ निकलने लगा। वायरिंग के सहारे आग लग गई और चंद सेकेंड में लपटें उठने लगीं। आग देखकर चालक ने कार रोक दी और बीच सड़क में कार बंद कर भागने लगा। आग लगने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। चालक इश्तेखार ने अपनी जान बचाई और फिर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस लाइन चौराहे पर जलकल के टैंकर आग बुझाते स्थानीय लोग और फायरब्रिगेड के कर्मचारी।

पुलिस लाइन चौराहे पर जलकल के टैंकर आग बुझाते स्थानीय लोग और फायरब्रिगेड के कर्मचारी।

पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, पानी के टैंकर से बुझाई आग

आग लगने के बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने यातायात कर्मियो के साथ मिलकर रूट डायवर्ट कर दिया और वाहनों को डीआईजी कालोनी से निकाला गया। वहीं फायर सर्विस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना पर फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किन्तु तकनीकी कारणों से फायर सर्विस की गाड़ी भी खराब हो गयी। इसके बाद रास्ते से गुजर रही जलकल विभाग के टैंकर की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।

Share this story