वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नगर-विकास मंत्री एके शर्मा:बोले- जी-20 लिए काशी पूरी तरह से है तैयार, काशी के मतदाताओं से करेंगे बात

वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नगर-विकास मंत्री एके शर्मा:बोले- जी-20 लिए काशी पूरी तरह से है तैयार, काशी के मतदाताओं से करेंगे बात
मंत्री एके शर्मा ने कहा वाराणसी में जी-20 को लेकर पूरी तरह से तैयारियां हो गई है। राज्य में इससे पहले भी आगरा और लखनऊ में जी-20 का सम्मेलन हो चुका है। पूरी दुनिया के जो लोग आए थे। आगरा और‌ लखनऊ में जो भव्य स्वागत और कार्यक्रम हुआ था। उससे प्रभावित होकर गए थे। आने वाले डेलिगेट्स में यहां तक कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपना नाम पूरी दुनिया में बनाया है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारा काशी आगमन काशी के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और यहां के जनता से मिलने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि हम वाराणसी के मतदाताओं से मिलेंगे और उन्हें अपने पार्टी के विकास कार्यों के बारे में बताएंगे।

उत्तर प्रदेश ने अपना नाम पूरी दुनिया में बनाया

मंत्री एके शर्मा ने कहा वाराणसी में जी-20 को लेकर पूरी तरह से तैयारियां हो गई है। राज्य में इससे पहले भी आगरा और लखनऊ में जी-20 का सम्मेलन हो चुका है। पूरी दुनिया के जो लोग आए थे। आगरा और‌ लखनऊ में जो भव्य स्वागत और कार्यक्रम हुआ था। उससे प्रभावित होकर गए थे। आने वाले डेलिगेट्स में यहां तक कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपना नाम पूरी दुनिया में बनाया है।

इन दोनों जिलों के तर्ज पर वाराणसी में भी तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी की मंशा है नगर विकास के लोग उसी विकास के उद्देश्य काम कर रहे हैं। हमारे नगरों को दुनिया के किसी भी विकसित देश से आने वाला जनप्रतिनिधि,नेता या अधिकारी हमारे शहरों के विकास को देखकर यहां से प्रभावित होकर यहां से जाए। काशी पहले से ही काफी बदली है हमारा प्रयास है इसे और भी सुंदर बना कर विश्व पटल पर स्थापित किया जाए।

Share this story