UP GIS 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं-यूपी ग्रोथ इंजन की भूमिका को तैयार , यूपी को उत्तम निवेश प्रदेश बनाने में सहायक होगा ग्लोबल इन्वेस्टर

UP GIS 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं-यूपी ग्रोथ इंजन की भूमिका को तैयार , यूपी को उत्तम निवेश प्रदेश बनाने में सहायक होगा ग्लोबल इन्वेस्टर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को लखनऊ पहुंचीं। राष्ट्रपति ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "यूपी एक जिला एक उत्पाद के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्रदेश का लघु और मध्यम उद्योग देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मुझे बताया गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से यूपी में भारी मात्रा में निवेश आ रहा है। ये समिट सही मायने में निवेशकों का महाकुंभ है।

 

द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से यूपी को एक नई पहचान मिली है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ अर्थव्यवस्था में भी यूपी का सबसे बड़ा योगदान है। यहां का किसान हमारा अन्न दाता है। यूपी भारत की ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने में सक्षम है। इस समिट से निवेश के रास्ते खुलेंगे।

इसके पहले राष्ट्रपति के रूप में पहली बार लखनऊ पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू का अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।

सीएम योगी बोले- GIS से 33 लाख 50 हजार करोड़ का निवेश आया

सीएम योगी ने इन्वेस्टर्स से कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदाई बनाने में राज्य सरकार अपनी पॉलिसी के तहत भरपूर मदद करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये पहली बार हुआ है कि सभी 75 जनपद में निवेश होने जा रहा है। अकेले 9 लाख 54 हजार 492 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पूर्वांचल और 4 लाख 28 हजार 474 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव बुंदेलखंड के लिए मिला है।

पहले निवेश का मतलब एनसीआर होता था, लेकिन आज इस धारणा में बदलाव आया है। पूर्वांचल कभी विकास से अनभिज्ञ था, लेकिन इस बार इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से पूर्वांचल में 9 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव आया है। इस निवेश के माध्यम से यूपी के 93 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

पीयूष गोयल बोले- यूपी में अब निवेशक बिना डर के निवेश कर रहे

इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने समिट को संबोधित किया। पीयूष गोयल ने कहा, "यूपी में अब निवेशक बिना डर के निवेश कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने यहां डर का माहौल खत्म कर दिया गया है। इसकी वजह से यूपी विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री के काम करने का अंदाज ही अलग है। उन्होंने कहा कि 2017 चुनाव के मेनिफेस्टो में वादा किया था कि हम राम मंदिर बनाएंगे और आज राम मंदिर बन रहा है।"

फिल्म समाज का आइनाः मधुर भंडारकर

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कहा, फिल्म समाज का आइना होता है, सीएम योगी का हमेशा सहयोग मिला। यूपी का सिंगल विंडो क्लियरेंस बहुत बेहतर है। ओटीटी के लिए यूपी सरकार ने सब्सिडी दी। यूपी में कोई भी आकर फिल्म बना सकता है। तो वहीं एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने कहा, यूपी के अफसर फिल्मकारों की मदद को तैयार रहते हैं। यूपी में आकर खुशी मिलती है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के काम करने का अंदाज ही अलग है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के काम करने का अंदाज ही अलग है।

नवनीत सहगल बोले- वाराणसी में 30 हजार की क्षमता का स्टेडियम बनेगा
अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने समिट का इनॉगरेशन किया। कहा, "यूपी में 30 हजार खेल के मैदान बनेंगे। इसमें ब्लॉक और जिला स्तर पर काम होगा। UPCA वाराणसी में 350 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने जा रहा है। इसमें 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी।"

अवनीश अवस्थी बोले- योगी सरकार जल्द ओटीटी और वेब सीरीज को अनुदान देगी

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण रोल है। अब तक का सबसे बड़ा आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है। पीएम मोदी ने सबसे बड़े इंबेस्टर समिट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी ने दिन रात मेहनत से निवेश की भूमिका बनाई। यूपी सरकार की ओर से यूपी में बनने वाली फिल्मों को अनुदान दिया जा रहा है। फिल्म सिटी के लिए यूपी सरकार अनुदान दे रही है। मुम्बई में सीएम योगी से मांग की गई थी कि ओटीटी और वेब सीरीज को भी अनुदान मिले। यूपी सरकार जल्द ही वेब सीरीज और ओटीटी को भी अनुदान देगी।

यूपी की फ़िल्म सिटी नार्थ ईस्ट की भूमिका बदल देगी। यूपी फिल्म फ्रेंडली स्टेट रहा है। यूपी को फिल्म क्षेत्र में बहुत सारे अवार्ड्स मिले है। 490 फिल्म्स को अब रजिस्टर्ड कर चुके है। यूपी में फ़िल्म निर्माण में पुलिस और प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, यूपी में इन्वेस्ट नहीं किया तो कही इन्वेस्ट नहीं किया।

Share this story