ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान- यूनिफॉर्म सिविल कोड अलोकतांत्रिक है
Feb 5, 2023, 22:07 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की रविवार को बैठक हुई। इसमें बोर्ड ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को अलोकतांत्रिक बताया। मीटिंग के बाद बोर्ड के सचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा, ''देश में विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग हैं। विभिन्न कल्चर से संबंध रखने वाले लोग हैं। हमें विरोध-प्रदर्शन करने का हक है। हम दूसरे माध्यमों से अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे।''
उन्होंने कहा, ''पर्सनल लॉ बोर्ड महिलाओं के हक के लिए काम करता है। पर्सनल लॉ बोर्ड ने निकाहनामा महिलाओं के लिए बनाया। महिलाओं को जायदाद में हक देना चाहिए। पर्सनल लॉ बोर्ड महिलाओं के हक को लेकर संजीदा है।''