वाराणसी-बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर छात्रा को ट्रेलर ने कुचला, सहेली की बाल-बाल बची जान
Apr 23, 2023, 22:46 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
वाराणसी।बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर हरहुआ चौराहे के समीप रविवार शाम कोचिंग से घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी सहेली की जान बाल-बाल बची। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह से सभी को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली गांव की रहने वाली नेहा पटेल (20) पांडेयपुर में कंप्यूटर कोचिंग करने गई थी। कोचिंग सेंटर से वह अपनी सहेली काजीसराय की रहने वाली प्रीति के साथ साइकिल से वापस लौट रही थी। नेहा बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे के समीप पहुंची थी, उसी समय हरहुआ से बाबतपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर है उसको टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद नेहा सड़क पर गिरी तो ट्रेलर उसे कुचलता हुआ तेजी से आगे बढ़ गया। हादसे में प्रीति बाल-बाल बच गई। परिजनों ने बताया कि नेहा चार भाइयों की एकलौती बहन थी। दो साल पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी। बड़ागांव थाने की पुलिस ने नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।