वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
 

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के एक दिन पहले गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की अभेद्य किलेबंदी की गई है। जिला प्रशासन के अफसरों के साथ एसपीजी टीम की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम रिहर्सल भी किया गया।

पुलिस लाइन से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में बने जनसभा स्थल तक प्रधानमंत्री मोदी के डमी कार के साथ फ्लीट रिहर्सल किया गया। यहां से सर्किट हाउस फिर पुलिस लाइन तक वापसी में भी वाहनों के फ्लीट को दौड़ाया गया।

पुलिस लाइन से चौकाघाट मकबूल आलम रोड होते हुए चौकाघाट ओवरब्रिज के नीचे,अंधरापुल,तेलियाबाग मरी माई तिराहा, सिगरा साजन तिराहा से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक रिहर्सल के दौरान वाहनों का आवागमन रोका गया। फ्लीट में शामिल वाहनों के आगे बढ़ते ही रास्ता खोला गया। इसके चलते चौकाघाट,मकबूल आलम रोड पर जाम लग गया। दूसरा रिहर्सल बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर तक किया गया।

इसके पहले बुधवार को पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से टच एंड गो रिहर्सल किया गया। वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भर पुलिस लाइन में लैंड किया। फिर पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए हेलीकाॅप्टर ने उड़ान भरी। पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस लाइन के आसपास कड़ी सुरक्षा रही।

Share this story